Bageshwar News: डायलेसिस सेेंटर की स्थापना के प्रयास तेज, डीएम ने अनटाइड फंड से स्वीकृत किए 14.32 लाख

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जनपद में आकस्मिक स्वास्थ्य सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी विनीत कुमार ने जिला चिकित्सालय बागेश्वर में डायलेसिस सेंटर की स्थापना के प्रयास तेज कर दिए हैं। इसके लिए डीएम ने सिविल एवं विद्युत निर्माण कार्य के लिए अनटाइड फंड से स्वास्थ्य विभाग को 14.32 लाख रुपये अवमुक्त करने की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति जनहित में प्रदान कर दी है।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में डायलेसिस की सुविधा नहीं होने के कारण इसके रोगियों को काफी परेशानियों का सामना करना पडता हैं तथा उपचार हेतु जनपद से बाहर जाना पडता है। इस समस्या को दूर करने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी बागेश्वर को उक्त धनराशि की स्वीकृति प्रदान की गयी है।
उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दियें कि स्वीकृत धनराशि का उपयोग उत्तराखंड अधिप्राप्ति (प्राक्योरमेंट) नियमावाली 2017 में दिये गये निर्देशों को अनुपालन करते हुए किया जाय, तथा स्थल पर किये गये कार्यो का सत्यापन उपजिलाधिकारी बागेश्वर से करवाते हुए उपयोगिता प्रमाण पत्र मय फोटोग्राफ सहित जिला कार्यालय को उपलब्ध करायेंगे, तथा स्वीकृति धनराशि 14 लाख 32 हजार का उपयोग अन्य मदों में नहीं किया जायेगा, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी मुख्य चिकित्साधिकारी बागेश्वर की होगी। उन्होंने निर्देश दिये कि कार्य उपरान्त अवशेष धनराशि वापस करनी होगी।