सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिला पंचायत परिसर में जिला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन परिहार के नेतृत्व में नौ जिपं सदस्यों का धरना सोमवार को भी जारी रहा। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत की अनियमितताओं की जांच के बाद ही वह धरने से उठेंगे। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन जनप्रतिनिधियों की सुध नहीं ले रहा है। जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों का विकास अवरुद्ध हो गया है। इस दौरान पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने सदस्यों का अपना समर्थन दिया। इस मौके पर हरीश ऐठानी, वंदना ऐठानी, रूपा कोरंगा, रेखा देवी, इंद्रा परिहार आदि मौजूद थे।
कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार
सोमवार को बागेश्वर में विभिन्न विभागों के कर्मचारी भी लंबित मांगों को लेकर आंदोलित हो गए हैं। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा के कर्मचारी भी आंदोलन की राह पर हैं। सोमवार को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं भी दो घंटे के कार्य बहिष्कार पर रहे। उन्होंने कहा कि राज्य कर्मचारी संघ के आह्वान पर वह आंदोलित हैं। 29 जुलाई को देहरादून में महानिदेशक कार्यालय का घेराव किया जाएगा। जिसमें शामिल होने के लिए 28 जुलाई को जिले से अजय भंडारी, कमलेश गोस्वामी, देवेंद्र सिंह बिष्ट, कल्याण सिंह, मोहित कुमार आदि रवाना होंगे।