पनुवानौला: जिला व्यापार मंडल अल्मोड़ा व व्यापार मंडल पनुवानौला की एक संयुक्त बैठक पनुवानौला में हुई। जिसमें जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने पनुवानौला के व्यापारियों की मुख्य समस्याएं सुनी और उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए हर संभव कदम उठाने का विश्वास दिलाया। बैठक में विभिन्न मांगों के प्रस्ताव पारित किए गए।
पनुवानौला के व्यापारियों ने पनुवानौला बाजार में कूड़ेदान लगाने, सभी व्यापारियों व प्रवासियों की कोरोना जांच के लिए कैम्प लगाने, जिला पंचायत का टैक्स समेत बिजली व पानी के बिलों को माफ करने, बाजार की नालियों की सफाई व मरम्मत करने की पुरजोर मांग जिला पंचायत से की। उनका कहना था कि कोरोनाकाल के चलते लाकडाउन के कारण छोटे व्यापारियों के प्रतिष्ठान बंद हो गए हैं। उन्होंने सरकार से छोटे व्यापारियों को मनरेगा के तहत काम देने तथा आर्थिक सहायता देने की भी मांग उठाई। साथ ही व्यापारियों को कोरोना वारियर्स घोषित करने और व्यापारियों का सामूहिक बीमा कराने की मांगें भी प्रमुखता से उठाई।
बैठक में व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष हरेंद्र वर्मा, कार्यकारी जिलाध्यक्ष संजय अग्रवाल, जिला महामंत्री कमल कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष दिनेश मठपाल, रवि बनौला, पनुवानौला व्यापार मंडल अध्य्क्ष गोपाल मेहता, महामंत्री मनीष नेगी, दीपक सुयाल, मनोहर नेगी, अंकित बनौला, किरन बिनवाल, जगदीश गैड़ा, पंकज सुयाल, कमल सुयाल, राहुल सुयाल, रवि नेगी आदि शामिल हुए।
अल्मोड़ा: पनुवानौला के व्यापारियों ने उठाई तमाम मांगें, जिला पदाधिकारियों ने सुनी समस्याएं
पनुवानौला: जिला व्यापार मंडल अल्मोड़ा व व्यापार मंडल पनुवानौला की एक संयुक्त बैठक पनुवानौला में हुई। जिसमें जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने पनुवानौला के व्यापारियों की…