NainitalUttarakhand

हल्द्वानी न्यूज़ : जिलाधिकारी ने 41 फ्रन्टलाईन वॉरियर्स को किया सम्मानित


हल्द्वानी। जिलाधिकारी सविन बंसल ने सर्किट हाउस में आयोजित एक सादे समारोह में कोविड-19 महामारी दौर में निष्ठा, लगन व पूरी संजीदगी से कार्य करने वाले 41 फ्रन्टलाईन वॉरियर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस प्रथम चरण के सम्मान समारोह में कोविड-19 संक्रमण के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले चार चिकित्सक, चार पर्यावरण मित्र, पांच पुलिस कर्मी, छः सैक्टर मजिस्ट्रेट, 8 बीआरटी कर्मी, 14 सीआरटी कर्मियों को जिलाधिकारी सविन बंसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा, मुख्य विकास अधिकारी नरेन्द्र सिंह भण्डारी द्वारा सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी बंसल ने उत्कृष्ट कार्य करने पर, सम्मानित होने वाले सभी वॉरियर्स को बधाई देते हुए उनके कार्यों की सराहना करते हुए इसी सिद्दत व लगन से आगे भी कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हमें खुशी है कि जनपद में तैनात सभी सीआरटी, बीआरटी, चिकित्सक, सैक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट, पर्यावरण मित्र, पुलिस व अन्य कार्यों में तैनात विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी टीम भावना से अच्छा कार्य कर रहे हैं व आगे भी करते रहेंगे।

बंसल ने कहा कि कोविड-19 महामारी लंबी आपदा है। इसका निश्चित काल नहीं है तथा शासन द्वारा समय की मांग को देखते हुए गाइडलाईन में समय-समय पर आवश्यकतानुसार बदलाव किये जा रहे है। इसलिए हमें सचेत व संयमित होकर गाइडर्लाइन के अनुसार लगातार कार्य करना है। उन्होंने कहा कि हमें स्वयं को समयानुसार ढालते हुए व अपने को बचाते हुए रणनीति बनाकर कार्यों का समयबद्धता से संपादन करना है।

उन्होंने कहा कि सभी विभागी अधिकारी एवं कर्मचारी समन्वय बनाते हुए कार्य करें। अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से दो तरफा संवाद बनाये रखें तथा समय-समय पर उनको प्रोत्साहित करें व उनका उत्साह वर्धन करें ताकि उनकी कार्य क्षमता बनी रहे और अपने कार्यों का ससमय लगन संपादन करते रहें। जिलाधिकारी बंसल ने कहा कि कर्मचारी व अधिकारियों को सम्मान देने से उनका उत्साह वर्धन होता है व कार्य क्षमता बढ़ती है तथा सहकर्मियों को और अधिक अच्छा कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 में लगे सभी उत्कृष्ट कार्य करनों को सम्मानित किया जायेगा। द्वितीय चरण में नगर क्षेत्रों, ब्लॉक स्तर पर लगे अधिकारियों एवं कर्मचारी जो अपनी पूर्ण क्षमता एवं लगन से उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं, उन्हें सम्मानित किया जायेगा।

बंलस ने कहा कि कोरोना महामारी से हमारी आर्थिक एवं सामाजिक गतिधियां थमसी गयी हैं, उन्हें हर संभव प्रयास कर पटरी पर लाना है। इसके लिए हम सभी को अपनी पूर्ण क्षमता एवं टीम भावना से कार्यों को सम्पादित कर रोजगारपरक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचाना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती