Bageshwar News: जिले में स्मार्ट क्लास संचालन के लिए जिलाधिकारी ने किए 12.57 लाख स्वीकृत, कपकोट व कांडा में आक्सीजन प्लांट के लिए आपदा मोचक निधि से दिया धन, कस्तूरबा गॉधी बालिका विद्यालय को भी मिले 5.25 लाख

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरजनपद में छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए गुणवत्तायुक्त शिक्षा मुहैया करने के उद्देश्य से स्मार्ट क्लास शुरू किए जा रहे हैं। इसके…


सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जनपद में छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए गुणवत्तायुक्त शिक्षा मुहैया करने के उद्देश्य से स्मार्ट क्लास शुरू किए जा रहे हैं। इसके लिए जनपद के बीस विद्यालयों को स्मार्ट क्लास के लिए चुनकर कक्षाओं के संचालन को 12.57 लाख रुपये स्वीकृत किये हैं।

जिलाधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि राजकीय इंटर कॉलेज कपकोट, बदियाकोट, रातिरकेटी, लीती, कौलाग, कन्यालीकोट, सूपी, सानीउडियार, बाजीरोट, बोहाला, असों, गरूड़, भंतोली, तुपेड़, अमस्यारी, वज्यूला, डोबा, सोराग, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बागेश्वर तथा राउमावि पुड़कुनी में स्मार्ट क्लास शुरू करने हेतु प्रस्ताव उपलब्ध कराये गये। जिसके संचालन के लिए अनटाइड फंड से 12.57 लाख रुपये की धनराशि शिक्षा विभाग को स्वीकृत की गयी है। उन्होंने कहा कि स्वीकृत धनराशि से डिस्प्ले स्क्रीन, यूपीएस, की-बोर्ड, माउस, वाई-फाई डोंगल, स्पीकर, वेबकैम, वायरलैस एमआईएस, डिजिटल कंटेंट, पैन ड्राइव तथा अन्य आवश्यक सामग्री सहित अध्यापकों के प्रशिक्षण खर्च होगी। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को स्मार्ट क्लास का पूरा लाभ मिले, इस कार्य में किसी भी प्रकार से कोई शिथिलता नहीं होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त्त छात्राओं की प्रतिभा को निखारने एवं संवारने के लिए 05 लाख, 55 हजार की धनराशि खेल सामग्री क्रय करने के लिए उपलब्ध कराई है जबकि कस्तूरबा गॉधी बालिका विद्यालय एवं आवासीय छात्रावास टाईप-4 कपकोट में आवश्यक पाठ्य सामग्री एवं अन्य आवश्यक सामग्री के लिए 05 लाख, 25 हजार की धनराशि अनटाइड फंड से उपलब्ध कराई गई है।

उत्तराखंड बिग ब्रेकिंग, पांव फिसलने से झरने में जा गिरा भाई, बड़ी बहन ने भी लगा दी छलांग, दोनों की दर्दनाक मौत, मृतकों के घर में पसरा मातम

आपदा मोचक निधि से 55.56 लाख स्वीकृत
कोविड संक्रमण की तीसरी लहर के मद्देनजर जनपद मुख्यालय सहित तहसील मुख्यालयों में जरूरी स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी के लिए जिलाधिकारी विनीत कुमार ने राज्य आपदा मोचन निधि से काण्डा एवं कपकोट में ऑक्सीजन प्लांट एव अन्य कार्य हेतु 55 लाख, 56 हजार, 06 सौ की धनराशि स्वीकृत की है, जिसमें सामुदायिक स्वास्थ केंद्र काण्डा में ऑक्सीजन प्लांट स्थापना को सिविल निर्माण एवं सेंटर ऑक्सीजन आपूर्ति तथा 3 Phase 40 KVA Generator के लिए 30 लाख, 33 हजार तथा सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र कपकोट में इसी कार्य के लिए 25 लाख, 23 हजार, 06 सौ की धनराशि की स्वीकृत प्रदान की गयी है।

गजब : यहां पांच मिनट में शख्स को दी गई वैक्सीन की दोनों डोज, जांच के आदेश

अल्मोड़ा ब्रेकिंग : कोरोना से फिलहाल छुटकारा नही, आज मिले 23 नए केस

उत्तराखंड में 3242 मरीजों ने जीती जंग, 388 नए मामले और 15 की मौत

Almora Breaking : खाई में गिरी बोलेरो, 6 साल की बच्ची सहित दो की मौत

बिग ब्रेकिंग, बिंदुखत्ता : वाटर पार्क में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस ने किया मामला दर्ज





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *