BageshwarUttarakhand

बागेश्वरः जिलाधिकारी अनुराधा ने ली भव्य परेड की सलामी

👉 गणतंत्र दिवस पर रही धूमधाम, रंगारंग प्रस्तुतियां
👉 उत्कृष्ट कार्य पर अधिकारी व कर्मचारी सम्मानित

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः जिले में गणतंत्र दिवस हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। कलक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। ध्वजारोहण के बाद जिलाधिकारी ने उपस्थित कार्मिकों को संविधान की उद्देशिका का सकंल्प दिलाते हुए समानता, स्वतंत्रता, राष्ट्र प्रेम, कर्तव्य, वंधुता आदि पवित्र प्रतिमानों को अपने जीवन में अंगीकृत करने की शपथ दिलायी। उन्होंने जनपदवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।

जिलाधिकारी ने संविधान निर्माताओं और आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों, महापुरुषों को नमन करते हुए कहा कि शहीदों का सपना तभी साकार होगा, जब हम सब एकजुट होकर अपने देश व समाज के उत्थान के लिए अपने कर्तव्यों का भलीभांति समझें और उनका निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण व संविधान के प्रतिमानों के संरक्षण में हम सभी को अथक प्रयास करने होंगे।

उधर पुलिस पुलिस लाईन में आयोजित समारोह में भी जिलाधिकारी ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। जिलाधिकारी ने झण्डारोहण कर भव्य परेड की सलामी ली। समारोह को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने 75वां गणतंत्र दिवस की जनपदवासियों को बधाई देते हुए संविधान निर्माताओं औऱ वीर शहीदों व महापुरुषों को नमन किया। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने कर्तव्यों को संजीदगी से निभाते हुए देश, प्रदेश व समाज के विकास में अहम भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत का संविधान सभी को राजनैतिक न्याय, विचारों, अभिव्यक्ति, धर्म, स्वतंत्रता की आजादी देता है। हम सब को संविधान की गरिमा को बनाये रखना होगा, तभी हम देश की एकता व अखंडता को अक्षुण्ण बनाएं रखने के साथ ही देश को उन्नति की राह पर अग्रसर कर पाएंगे।

नुमाईशखेत में आयोजित गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और उपस्थित लोगों समेत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संविधान की उद्देशिका की शपथ दिलायी। उसके बाद जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. शिव लाल वर्मा की वीरांगना नन्दी वर्मा एवं स्व. लछम सिंह की वीरांगना भगवती देवी को शॉल भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर विभिन्न स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति व देश प्रेम गीतों की रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई।़ नशे के बढ़ते प्रचलन की रोकथाम एवं जागरूकता बढ़ाने को लेकर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए गए। स्वीप टीम द्वारा मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान चलाया गया तथा मतदाता जागरूकता की शपथ दिलायी गई।

इस दौरान अतिथियों द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें जिलाधिकारी कार्यालय के मुख्य वैयक्तिक अधिकारी भगवत प्रसाद पंत समेत दयाल दानू, हिमांशु नेगी, संजय कुमार कांडपाल, ललित मोहन जोशी, रविन्द्र कुमार पंत, कुलदीप जोशी, रेनू नगरकोटी, पंकज मेहता, भूपेंद्र सिंह राणा, नीरज जोशी, धरम सिंह कोरंगा, गिरिजाशंकर भट्ट, शेखर चंद्र पांडे, हिमांशु शाह, वीरेंद्र मोहन, हरि सिंह पांडा, ममता आर्या, नीवन जोशी, राजन गोपाल, कैलाश बिष्ट, खुशवंत सिंह, मान सिंह, देवेंद्र लोहनी, भगवती जोशी व सुनील कुंवर एवं रश्मि जोशी शामिल थे। इससे पूर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रातः नगर में स्कूली छात्र छात्राओं के द्वारा प्रभातफेरी निकाली गयी।

इस अवसर दर्जा राज्यमंत्री शिव सिंह बिष्ट जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, विधायक पार्वती दास, जिलाध्यक्ष भाजपा इंद्र सिंह फर्स्वाण, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन परिहार, ब्लॉक प्रमुख पुष्पा देवी, पुलिस अधीक्षक अक्षय कोंडे, मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल, उपजिलाधिकारी मोनिका, दलीप खेतवाल, नरेंद्र खेतवाल, इंद्र सिंह परिहार, रेडक्रास सोसायटी के चेयरमैन संजय शाह जगाती,सचिव आलोक पांडेय भुबन कांडपाल, जगदीश जोशी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ डीपी जोशी समेत अनेक अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि व आमजनता मौजूद रही। इधर जनपद के विभिन्न विद्यालयों में भी 75वां गणतंत्र दिवस हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। बच्चों ने आकर्षक झांकी निकाल कर विद्यालय में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती