✒️ सेवानिवृत्त खेल शिक्षक नीलम नेगी, गोविंद सिंह मेहरा व गेंदन लाल सम्मानित
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां स्थानीय स्टेडियम में जिला स्तरीय ऐथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक मनोज तिवारी ने किया। इस मौके पर विविध खेल प्रतियोगिताएं हुईं तथा विभिन्न विद्यालयों में अपनी उल्लेखनीय सेवा दे चुके सेवानिवृत्त खेल शिक्षक व शिक्षिकाओं को सम्मानित भी किया गया। सम्मानित होने वाले सेवानिवृत्त शिक्षकगणों में नीलम नेगी, गोविंद सिंह मेहरा व गेंदन लाल शामिल रहे।
शुभारम्भ के मौके पर विधायक मनोज तिवारी प्रतिभागियों का उत्सावर्धन किया गया। उन्होंने खेलों के प्रति अग्रणी भूमिका निभाने के लिए खिलाड़ियों को कुछ टिप्स दिए और टीम भावना से खेलने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक एन०सी०ई०आर०टी० कंचन देवराड़ी ने भी प्रतिभागियों को खेल की महत्ता को समझाया। इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण ने अतिथियों का स्वागत कर आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व में शारीरिक शिक्षक व शिक्षिका के रूप में अपनी सेवायें देकर सेवानिवृत्त हो चुके गुरूजनों को सम्मानित किया गया। जिनमें नीलम नेगी, गोविन्द सिंह मेहरा व गेंदन लाल शामिल रहे। संचालन की भूमिका डॉ० कैलाश डोलिया द्वारा निभाई गई।
खेल प्रतियोगिताओं के तहत 800 मीटर दौड़ सीनियर बालक वर्ग में प्रथम स्थान अभय नेगी, द्वितीय स्थान करण मेहता, तृतीय स्थान विशाल भट्ट ने हासिल किया। सीनियर बालिका में मीनाक्षी बिष्ट प्रथम, कशिश टम्टा द्वितीय, हिमानी डंगवाल तृतीय रही। सब जूनियर वर्ग की 600 मी. बालक दौड़ में मोहित सिंहं प्रथम, गौरव राणा द्वितीय, प्रिंस रौतेला तृतीय तथा बालिका वर्ग में ‘रजनी तिवारी प्रथम, दीपिका जोशी द्वितीय, हिमानी तृतीय रही। गोला क्षेपण में गौरव कुमार प्रथम, मोहित सिंहं द्वितीय, साहिल सिराड़ी तृतीय, सीनियर बालिका कर्ग में (गोला फेंक) प्रथम भूमिका, द्वितीय भावना काण्डपाल, तृतीय दिया बोरा रहीं।
सत्राधिकारी की भूमिका डॉ. डीडी तिवारी व विनय विल्सन ने निभाई। इस अवसर पर नवीन लाल वर्मा, भुवन चिलवाल, पंकज टम्टा, धन सिंह धौनी, दीपक साही, नरेन्द्र बनकोटी, सुरेश वर्मा, सुनील विष्ट, शिवराज विष्ट, दीपक वर्मा, नीरु पाण्डे, प्रतिभा वर्मा, यशपाल विष्ट, राजेन्द्र नयाल, महेश भण्डारी, तुलसी बिष्ट, बेबी जैडा, पूनम बिष्ट, नन्दा भाकुनी, मनीषा तिवारी, चन्दन मेहरा, शिवदत्त पाण्डे, सोबन सिंह कनवाल, शैलेन्द्र वर्मा, राजू महंत आदि उपस्थित रहे।