सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
विधानसभा चुनाव को सफल बनाना है। जिसके लिए निष्पक्ष और पारदर्शिता जरूरी है। मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार ने मीडिया कार्यशाला आयोजित की। मीडिया की अहम भूमिका को अहम बताते हुए उन्होंने मीडिया प्रमाणन एवं अनुश्रवण समिति पेड न्यूज व निर्वाचन आदि से संबंधित जानकारी दी। बताया कि इलेक्ट्रानिक्स माध्यम पर आडियो, वीडियो प्रयोग होता है। विज्ञापनों में ऐसी सामग्री जैसे हेट स्पीच, सांप्रादायिक सौहार्द्र बिगाड़ना, किसी का चरित्र हनन, व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप, न्यायालय की अवमानना, चुनाव आदर्श आचार संहिता के किसी नियम का उल्लंघन आदि का समावेश नहीं होना है।
पेड न्यूज के बारे में बताया कि निर्वाचन के दौरान किसी भी प्रकार के प्रचार प्रसार सामग्री पर प्रकाशक व मुद्रक का नाम के साथ ही उनकी संख्या प्रिंट होना आवश्यक है। पेड न्यूज के मामलों का संज्ञान नामांकन की तिथि से लिया जाता है। उन्होंने कहा कि पेड न्यूज़ व फेक न्यूज़ से बचें। कार्यशाला में निर्वाचन के दौरान मीडिया कवरेज आदि के बारे में बताया। कार्यशाला में उप जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र सिंह इमलाल आदि मौजूद थे।