Almora: स्वतंत्रता दिवस को भव्यता से मनाने की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन

कार्यक्रमों की रुपरेखा तय, एडीएम ने अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ास्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त 2022 को भव्यता से मनाने के लिए जिला…


कार्यक्रमों की रुपरेखा तय, एडीएम ने अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश


सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त 2022 को भव्यता से मनाने के लिए जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है। इस मौके पर विविध कार्यक्रमों की श्रृंखला चलेगी। इसी सिलसिले में आज अपर जिलाधिकारी सीएस मर्तोलिया की अध्यक्षता कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई, जिसमें कार्यक्रमों की रुपरेखा तय कर ली गई।

बैठक में अपर जिलाधिकारी ने समस्त विभागाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक कार्यालयों में प्रातः 9 बजे झंडारोहण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नियमों का पालन करते हुए झंडा फहराने वाले को टोपी पहनना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि झंडा फहराते हुए ध्यान दिया जाए कि झंडा साफ सुथरा होना चाहिए तथा फटा हुआ नहीं चाहिए। उन्होंने सभी कार्यालयों में विशेष सफाई अभियान चलाने को भी कहा। जिला अधिकारी कार्यालय में 9ः30 बजे झंडारोहण किया जाएगा उन्होंने कहा कि प्रभात फेरी प्रातः 7 बजे से आयोजित की जाएगी, जिसके लिए संबंधित विभाग पर्याप्त व्यवस्थाएं दुरुस्त रखें। यह प्रभात फेरी नंदा देवी से चौघानपाटा तक निकलेगी। तिरंगा झंडा यात्रा 11ः30 बजे से स्टेडियम तक आयोजित की जाएगी।

स्टेडियम में होने वाले भव्य कार्यक्रम में सभी विभाग अपने अपने स्टाल लगा कर रखें। बाल विकास विभाग को निर्देश दिए कि मेधावी छात्राओं का चयन कर सूचना तैयार करें जिससे कार्यक्रम में उनको सम्मानित किया जा सके। उन्होंने विभिन्न विभागों से संबंधित उपलब्धियों को भी सूचीबद्ध करने के निर्देश दिए। अमृत सरोवर में ध्वजारोहण करने के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान प्रभागीय वनाधिकारी महातिम यादव, जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी, सीओ विमल प्रसाद, सीएमओ डॉ आरसी पंत समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *