Bageshwar News: आपदा प्रभावित परिवारों तक पहुंचकर राहत सामग्री बांटी, जिला रेडक्रास सोसायटी ने वितरित की विविध सामग्री

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वररेडक्रॉस सोसायटी ने जनपद के विभिन्न स्थानों में आपदा से प्रभावित परिवारों के घर पहुँच कर उन्हें राहत सामग्री उपलब्ध कराई। रेडक्रॉस के…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
रेडक्रॉस सोसायटी ने जनपद के विभिन्न स्थानों में आपदा से प्रभावित परिवारों के घर पहुँच कर उन्हें राहत सामग्री उपलब्ध कराई।

रेडक्रॉस के जिला सचिव आलोक पांडेय के नेतृत्व में रेडक्रॉस के स्वयंसेवियों ने जनपद के कपकोट, सुमगढ़, कांडा, रीमा, काफलिगैर, धौनाई, लखनी, अमस्यारी, नामती चेताबगड़, छाती आदि क्षेत्रों में आपदा से क्षतिग्रस्त भवन स्वामियों से मुलाकात की। उन्हें रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से तिरपाल, बर्तन, कम्बल, साबुन, मास्क आधी का वितरण किया। इस दौरान सुमगढ़ में आपदा से अपने माता-पिता व भाई को खो चुके बच्चे व उसके बूढ़े दादा से मिलकर उन्हें सोसायटी की ओर से सहायता प्रदान की।

इसके अलावा ग्राम लखनी में राजेंद्र कुमार व कृपाल राम, छाती में बिशन राम, धौनाई में मदन सिंह, नंदीगांव में जीवन सिंह के आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हो गया था। उन्हें सोसायटी की ओर से सहायता प्रदान की। इस दौरान उमेश जोशी, शंकर टम्टा, प्रमोद जोशी, गोपाल प्रसाद, केपी चन्दोला, भुवन चौबे, संजय साह, मोइनुद्दीन अहमद तिवारी, जगदीश उपाध्याय आदि मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *