सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
नगर पंचायत कपकोट में रेडक्रॉस सोसायटी ने पर्यावरण मित्रों को मास्क, साबुन व सेनेटाइजर बांटे और उनके कार्यों की तालियां बजाकर प्रशंसा करते हुए मनोबल बढ़ाया। उनसे भी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की अपील की गई। रेडक्रास सोसायटी के सदस्यों ने कहा कि कोरोना महामारी में पर्यावरण मित्रों द्वारा मेहनत से काम किया जा रहा है। साथ ही सोसायटी के सदस्यों ने कपकोट मे लोगो को जागरूक भी किया।
BAGESHWER BREAKING: ज्वाड़ा स्टेट में आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत, दो अन्य घायल
सभी से मास्क का हमेशा प्रयोग करने की अपील की और सोसियल डिस्टेंस का भी ध्यान रखने को कहा। उसके अलावा कोविड वैक्सिन के लिए अधिक से अधिक लोगो से पंजीकरण कराने को कहा। इस दौरान सोसायटी के जिला सचिव आलोक पांडेय सदस्य, डॉ हरीश दफौटी, जगदीश उपाध्याय, हिमांशु थलाल आदि मौजूद रहे। नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद बिष्ट एवं अधिशासी अधिकारी राजदेव जायसी ने भी पर्यावरण मित्रों के कार्यों की सराहना करते हुए रेडक्रॉस सोसायटी का भी आभार जताया।
सतर्क रहने की आवश्यकता : गुरुवार को हल्द्वानी के अस्पतालों में 13 मरीजों ने तोड़ा दम