गरुड़: महिला स्वास्थ्य में आहार व पोषण की भूमिका पर चर्चा

✍🏻 सुमित्रानंदन पंत महाविद्यालय में कार्यक्रम, वाद—विवाद प्रतियोगिता आयोजित सीएनई रिपोर्टर, गरुड़: सुमित्रानंदन पंत राजकीय महाविद्यालय गरुड़ में गृह विज्ञान व अर्थशास्त्र विभाग तथा अजीम…

महिला स्वास्थ्य में आहार व पोषण की भूमिका पर चर्चा

✍🏻 सुमित्रानंदन पंत महाविद्यालय में कार्यक्रम, वाद—विवाद प्रतियोगिता आयोजित

सीएनई रिपोर्टर, गरुड़: सुमित्रानंदन पंत राजकीय महाविद्यालय गरुड़ में गृह विज्ञान व अर्थशास्त्र विभाग तथा अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस मौके पर विभागीय परिषद के अंतर्गत महिलाओं के स्वास्थ्य में आहार एवं पोषण की भूमिका विषय पर पैनल चर्चा व महिलाओं में विवाह की आयु में वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की। जिसमें कविता व किरन अव्वल स्थान पर रहे।


चर्चा करते हुए गृह विज्ञान विभाग की प्राध्यापिका डॉ. लता आर्य ने महिलाओं के स्वास्थ्य में आहार एवं पोषण की भूमिका तथा स्वास्थ्य के विभिन्न आयामों पर पड़ने वाले प्रभावों पर वृहद चर्चा की। अर्थशास्त्र विभाग के प्राध्यापक शेर राम टम्टा ने महिलाओं के स्वास्थ्य में आहार एवं पोषण से पड़ने वाले विभिन्न प्रभावों का देश की आर्थिक स्थिति पर पड़ने वाले सकारात्मक एवं नकारात्मक दृष्टिकोण पर वृहद चर्चा की। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के रिसोर्स पर्सन प्रवेश नौटियाल एवं संजय सेमवाल ने पैनल चर्चा व वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रकाश डाला। वाद-विवाद प्रतियोगिता में कविता बोरा व किरन जोशी ने प्रथम, अभिषेक कुमार व कनिका ने दूसरा तथा सुमन आर्य व फिरदौस ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. प्रेमलता कुमारी ने की तथा संचालन डॉ. लता आर्य व शेर राम टम्टा ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान प्रो. अंजली पुनेरा, डॉ. शिवप्रकाश राय, डॉ. अवधेश तिवारी, डॉ. वीरेंद्र सिंह, चेतन चंद्र जोशी, चंदन सिंह, शुभम चौधरी, गोपाल गिरी आदि उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *