ALMORA NEWS: गांधी आश्रम चनौदा की बैठक में आर्थिक हालात पर मंथन, बिक्री व उत्पादन बढ़ाने के लिए अध्यक्ष ने गठित की कमेटी
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
क्षेत्रीय श्री गांधी आश्रम चनौदा की साधारण सभा एवं प्रबंधकारिणी समिति की बैठक आश्रम भवन चनौदा संस्थाध्यक्ष कृष्ण सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में हुई। जिसमें संस्था की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए उत्पादन व बिक्री बढ़ाने का निर्णय हुआ।
वन्दना एवं गांधी जी के प्रिय भजन ‘रघुपति राघव राजा राम’ के साथ बैठक शुरू हुई। जिसमें कोरोनाकाल के कारण संस्था को हुई आर्थिक क्षति पर मंत्रणा हुई। ऐसी स्थिति में संस्था का उत्पादन व बिक्री बढ़ाने को जरूरी बताया गया। तत्पश्चात संस्था के अध्यक्ष कृष्ण सिंह बिष्ट ने एक कमेटी गठित की, जो आर्थिक संकट से संस्था को उबारने के लिए उचित सुझाव व सिफारिश अगली बैठक में प्रस्तुत करेगी। जिन पर विचार-विमर्श के बाद अमल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संस्था के सभी ट्रस्टी सदस्यों को संस्था हित में पूर्ण लगन, मेहनत व अनुशासन से काम करना होगा, ताकि संस्था अपनी पूर्व स्थिति बहाल कर सके। बैठक का संचालन संस्था के मंत्री धन सिंह परिहार ने किया।