सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (UOU) के मानव अधिकार एवं अंतर्राष्ट्रीय विधि विभाग के समन्वयकों ने एसएसजे विश्वविद्यालय के विधि संकाय का दौरा किया। इस दौरान, उन्होंने छात्रों को मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों और पाठ्यक्रमों की जानकारी दी।
विभाग के समन्वयक डॉ. दीपांकुर जोशी, सहायक प्राध्यापक सुश्री अंशु जोशी, और सुश्री स्वाति उपाध्याय ने विशेष रूप से एम.ए. मानवाधिकार कार्यक्रम (M.A. Human Rights) पर चर्चा की, यह बताते हुए कि यह डिग्री छात्रों के करियर में किस प्रकार फायदेमंद हो सकती है। उन्होंने छात्रों को दोहरी डिग्री (Dual Degree) के महत्व और उसकी उपयोगिता के बारे में भी विस्तार से समझाया, जिससे छात्रों को अपने भविष्य के लिए बेहतर विकल्प चुनने में मदद मिली।
इस कार्यक्रम में एसएसजे विश्वविद्यालय के विधि संकाय के विभागाध्यक्ष प्रो. ए.के. नवीन, डॉ. दलबीर लाल, डॉ. बोरा सहित कई संकाय सदस्य और बड़ी संख्या में विधि के विद्यार्थी उपस्थित रहे। यह पहल दोनों विश्वविद्यालयों के बीच अकादमिक सहयोग को बढ़ाने और छात्रों को नए अवसरों से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

