हल्द्वानी से मुनस्यारी जा रहा डीजल-पेट्रोल टैंकर दुर्घटनाग्रस्त, इलाका खाली कराया
अल्मोड़ा | हल्द्वानी से मुनस्यारी जा रहा एक डीजल-पेट्रोल टैंकर अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ नेशनल हाईवे पर बाड़ेछीना के पास सड़क से नीचे गिर गया। टैंकर में तकनीकी खराबी इसका कारण बताया जा रहा है। अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे में टैंकर चालक और परिचालक बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद पीएचसी केंद्र के सरकारी आवास में रहने वाले कर्मचारियों को दूसरे भवन में शिफ्ट कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार डीजल और पेट्रोल से भरा टैंकर सोमवार रात मुनस्यारी की ओर जा रहा था। 11 बजे करीब बाड़ेछीना के पास टैंकर अनियंत्रित हो सड़क से नीचे गिर गया। टैंकर का पट्टा टूटने से यह हादसा होना बताया जा रहा है। जिस स्थान पर टैंकर पलटकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, वहीं पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मियों के सरकारी आवास भी हैं। गनीमत रही कि टैंकर सड़क से पलटने के बाद चीड़ के पेड़ से रुक गया और एक बड़ा हादसा होने से टल गया। लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
जिसके बाद एसडीआरएफ, पुलिस, फायर ब्रिगेड और आपदा विभाग की टीम मौके पर पहुंची। तुरंत कार्रवाई कर आसपास रह रहे लोगों को वहां से हटाया गया। मौके पर पहुंचे अल्मोड़ा फायर स्टेशन के अग्निशमन अधिकारी महेश चन्द्र ने बताया कि सूचना मिलते ही फायर यूनिट व एसडीआरएफ टीम के साथ वह तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि टैंकर में सवार बाजपुर, कुंडेश्वरी काशीपुर निवासी टैंकर चालक शमशेर सिंह व परिचालक गुरसहज सिंह दोनों सुरक्षित हैं। वहीं पीएचसी केंद्र के सरकारी आवास में रहने वाले कर्मचारियों को दूसरे भवन में शिफ्ट कर दिया गया है। सुरक्षा के दृष्टिगत फोर्स मौके पर मौजूद है और आस-पास के इलाके को खाली करा दिया गया है। प्रशासन की ओर से टैंकर को निकालने का प्रयास किया जा रहा है।