Wednesday, April 16, 2025
HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा: नगर के ध्रुव रावत ने इंटरनेशनल चैलेंज टूर्नामेंट में जीता कांस्य...

अल्मोड़ा: नगर के ध्रुव रावत ने इंटरनेशनल चैलेंज टूर्नामेंट में जीता कांस्य पदक

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: नगर के पांडेखोला निवासी ध्रुव रावत ने एनडीएमसी तेलंगाना इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष डबल्स में आसाम के अपने जो़डीदार सूरज ग्वाला के साथ कांस्य पदक जीतकर उत्तराखंड तथा अपने गृह जनपद अल्मोड़ा को गौरवान्वित किया है।

मिली जानकारी के अनुसार ध्रुव रावत ने इस टूर्नामेंट में बेहतरीन खेलते हुए प्री—क्वार्टर फाइनल मैच में अपने देश के ही चयनित जोशी और मयंक राणा की जोड़ी को 21-18, 21-19 से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान बनाया। क्वार्टर फाइनल में एक बार फिर भारत के ही नितिन एचवी और वैंकटा हर्षवर्धन रवि राम रैडडी की जोड़ी को 20-22, 21-12, 21-13 से पराजित किया और सेमी फाइनल में प्रवेश किया। जहां उन्हें एक कड़े मुकाबले में भारत के ही एमआर अर्जुन और विष्णु वर्धन गौड़ की जोड़ी से 21-12, 14-21, 21-18 से पराजित होना पड़ा और कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

उनके अथक प्रयास एवं उपलब्धि पर उत्तराखंड बैडमिंटन संघ के चीफ पैटर्न अशोक कुमार, अध्यक्ष डा. अलकनंदा अशोक, सचिव बीएस मनकोटी, कोषाध्यक्ष राम अवतार, कोच डीके सेन सहित उनके माता-पिता और उत्तराखंड बैडमिंटन संघ एवं अल्मोड़ा बैडमिंटन संघ के सभी पदाधिकारियों सदस्यों और खिलाड़ियों ने खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी हैं। मालूम हो कि ध्रुव रावत वर्तमान में राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रशिक्षण केंद्र गुवाहाटी आसाम में ट्रेनिंग ले रहे हैं और इससे पहले भी कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पदक जीत चुके हैं।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments