Almora News: 24 फरवरी को हर्षोल्लास से मनेगी धौनी जयंती

—सालम समि​ति की बैठक में कई निर्णयसीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ासालम समिति अल्मोड़ा द्वारा प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं देश को जय हिंद का नारा देने वाले…




—सालम समि​ति की बैठक में कई निर्णय
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सालम समिति अल्मोड़ा द्वारा प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं देश को जय हिंद का नारा देने वाले सालम के सपूत राम सिंह धौनी की 130वीं जयंती पर समारोहपूर्वक मनाई जाएगी। यह जयंती 24 फरवरी 2022 को मनाई जाएगी।
यहां राम सिंह धोनी बहुउद्देशीय पुस्तकालय वाचनालय सभागार में सालम समिति की बैठक में उक्त निर्णय लिया गया है। समिति के अध्यक्ष राजेंद्र रावत की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय हुआ कि स्व. राम सिंह धोनी की जयंती धारानौला जिला पंचायत परिसर में प्रातः 10 बजे से मनाई जाएगी।जिसमें स्व. धौनी की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ ही धोनी के कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला जाएगा। बैठक में सामाजिक, राजनीतिक व कर्मचारी संगठनों से जयंती समारोह में भागीदारी की अपील की गई है।

बैठक में पुस्तकालय भवन की सुरक्षा दीवाल आदि का निर्माण कार्य अगले सप्ताह से शुरू करने का निर्णय लिया गया है। वहीं तय किया कि इस बार समिति द्वारा दो दिवसीय होली का महोत्सव 14 व 15 मार्च की अपराह्न 3 बजे से समिति के पुस्तकालय सभागार में आयोजित की जाएगी। इसके लिए विनोद जोशी, गोपाल सिंह मेहरा व लोकमणि भट्ट को संयोजक का दायित्व सौंपा गया। बैठक में समिति के अध्यक्ष राजेंद्र रावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल मेहरा, उपाध्यक्ष लोकमणि भट्ट, महासचिव अमरनाथ सिंह रजवार, कोषाध्यक्ष बिपिन चंद्र जोशी, प्रदीप बिष्ट, विनोद जोशी सहित कई सदस्य मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *