✍🏽 वर्ष 2023 में तीनों थानों की दोषसिद्धि दर सौ प्रतिशत रही
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: अल्मोड़ा जनपद के तीन थानों ने टीम वर्क व कड़ी मेहनत से अपराधियों को सजा दिलाने में शानदार प्रदर्शन किया है। इन थानों की वर्ष 2023 की दोषसिद्धि दर शत—प्रतिशत दर्ज हुई है। ये थाने हैं—धौलछीना, देघाट व सल्ट। पुलिस मुख्यालय की ओर से इन थानों के थानाध्यक्षों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।
मालूम हो कि पुलिस मुख्यालय देहरादून में राज्य के पुलिस स्टेशनों की साल—2023 की दोषसिद्धि दर की समीक्षा की गई। इसमें जनपद अल्मोड़ा के थाना धौलछीना, थाना देघाट व थाना सल्ट का दोषसिद्धि प्रदर्शन शत—प्रतिशत पाया गया है। उत्तराखंड के अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) एपी अंशुमन ने दोषसिद्धि दर 100 प्रतिशत रखने के लिए उक्त थानों के थानाध्यक्षों व उनकी टीम की कड़ी मेहनत व परिश्रम की सराहना की। इसके साथ ही प्रोत्साहन के लिए थानाध्यक्ष धौलछीना सुशील कुमार, थानाध्यक्ष देघाट राहुल राठी, थानाध्यक्ष सल्ट अजेन्द्र प्रसाद को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया है। इधर एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा ने तीनों थानाध्यक्षों व पुलिस बल को शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में भी इसी लगन और मेहनत से कार्य करने की प्रेरणा दी है।