सीएनई सहयोगी, पनुवानौला/अल्मोड़ा
जिले के विकासखंड धौलादेवी के धुर्का देवी मंदिर में सालों से चैत्र नवरात्र की अष्टमी को लगते आ रहे कौतिक (मेला) पर गत वर्ष कोरोना का ग्रहण लगा और यह ग्रहण इस बार भी नहीं छंट सका। ऐसे में क्षेत्र के भक्त समुदाय और व्यापारियों को भारी निराशा हुई है।
Big Breaking Almora : कैंटर से भिड़ंत के बाद खाई में जा गिरा डंपर, चालक गम्भीर
गौरतलब है कि इस मंदिर में दशकों से चैत्र नवरात्र की अष्टमी को कौतिक की परंपरा चली आ रही थी। इस कौतिक में प्रत्येक वर्ष दूर दराज से महिलाएं, बच्चे, बूढ़े, जवान सभी लोग शिरकत करते थे। वहीं दूर—दूर से व्यापारी आकर अपनी दुकानें लगाते थे। मंदिर लोगों द्वारा भजन—कीर्तन व जगराते के आयोजन के साथ भंडारा किया जाता था।गत वर्ष इस मेले पर कोरोना ग्रहण बनकर रोड़ा बन गया।
उत्तराखंड में कोरोना का कहर, पहली बार 24 घंटे में तीन हजार से अधिक केस, 27 की मौत
लोगों को उम्मीद थी कि इस बार मेला लगेगा, लेकिन फिर कोरोना ग्रहण बनकर खड़ा हो गया।अ ब मेले की जगह कुछ श्रद्धालुओं ने मंदिर जाकर विशेष पूजा—अर्चना की। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश गैड़ा ने बताया कि इससे क्षेत्र के लोगों में भारी निराशा है। वहीं मेला नहीं लगने से व्यापारियों को भी निराशा हाथ लगी है।
गैड़ा ने बताया कि कोरोना ने सारी स्थितियां बदल कर रख दी हैं। लोगों की धार्मिक भावनाओं को भी ठेस पहुंचाई है। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए लोग जागरूक हैं और स्वयं ही अपना बचाव करने के लिए भीड़—भाड़ की जगहों पर कम जा रहे हैं।
Big Breaking : अल्मोड़ा में कोरोना का कोहराम, आज 89 की रिपोर्ट आई पाॅजिटिव, हड़कंप
Big Breaking राहुल गांधी की रिपोर्ट आई कोरोना पाॅजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
अब उत्तर प्रदेश में हर शनिवार व रविवार संपूर्ण लाॅकडाउन, किसी को बाहर निकलने की इजाजत नही