नप जायेंगे फायर वाचरों का बीमा कराने में लापरवाही बरतने वाले डीएफओ

🔥 बिंसर अभ्यारण में हुई मौतों के बाद सरकार सख्त देहरादून। अल्मोड़ा के बिंसर अभ्यारण्य में वनाग्नि के दौरान हुई फायर वाचरों की मौत के…

फायर वाचरों का बीमा

🔥 बिंसर अभ्यारण में हुई मौतों के बाद सरकार सख्त

देहरादून। अल्मोड़ा के बिंसर अभ्यारण्य में वनाग्नि के दौरान हुई फायर वाचरों की मौत के बाद सरकार ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। प्रदेश में तैनात करीब 4 हजार फायर वाचरों का बीमा कराने में वन प्रभाग हीलाहवाली बरतने वाले डीएफओ पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

उल्लेखनीय है कि गत दिवस हुई बैठक में वन मंत्री सुबोध उनियाल ने अधिकारियों को इस दिशा में सख्त निर्देश जारी किये। कहा कि जिन 21 वन प्रभागों में फायर वाचर का बीमा नहीं हुआ है वहां के डीएफओ को मुख्यालय स्तर से कारण बताओ नोटिस जारी कर सभी से दो दिन के भीतर जवाब मांगा जाए।

अ​ब तक र्सिु 2286 फायर वाचरों का ही हुआ बीमा

वन मंत्री उनियाल ने कहा कि जंगलों की आग और मानव-वन्यजीव संघर्ष की रोकथाम हर हाल में होनी चाहिए। उन्होंने कह कि कड़े निर्देशों के बावजूद जंगलों में अग्नि नियंत्रण के लिए तैनात लगभग चार हजार फायर वाचर का सामूहिक जीवन बीमा कराने में वन प्रभाग हीलाहवाली बरत रहे हैं। राज्य में 41 वन प्रभागों में से केवल 20 ने अपने-अपने क्षेत्र में 2286 फायर वाचर का बीमा कराया है।

वन मुख्यालय में अग्नि नियंत्रण की समीक्षा बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि जिन 21 वन प्रभागों में फायर वाचर का बीमा नहीं हुआ है, वहां के डीएफओ को मुख्यालय स्तर से कारण बताओ नोटिस जारी कर सभी से दो दिन के भीतर जवाब मांगा जाए।

फायर वाचरों का बीमा
फायर वाचरों का बीमा

समय से भेजा जाए अग्नि नियंत्रण का बजट

वन ​मंत्री ने जंगल ने कहा कि देखा गया है कि आग की घटनाएं नवंबर से ही शुरू हो जा रही हैं। ऐसे में अग्नि नियंत्रण के लिए अप्रैल का इंतजार करने के बजाए नवंबर में ही बजट जारी किया जाना चाहिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *