बागेश्वर। जौलकंडे गांव के डूंगाधार तोक में शुक्रवार की सायं गुलदार की धमक के बाद रविवार को प्रभागीय वनाधिकारी पीएस शाही ने गांव का दौरा किया। उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर पिंजरा लगाने के निर्देश दिए। डीएमओ ने नंदा बल्लभ लोहुमी से गुलदार के गांव में आने जाने की जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीणों से सजगता बरतने की अपील की। इस दौरान रेंजर मोहन सिंह नयाल, वन दरोगा भूपाल राम आदि उपस्थित थे। इस दौरान उप प्रधान नैना लोहुमी ने पूर्व रेंज कार्यालय में पुनः कार्यालय व विश्राम गृह बनाए जाने की मांग की।
बागेश्वर न्यूज : डीएफओ शाही पहुंचे तेंदुए प्रभावित डूंगाधार, दिए पिंजरा लगाने के निर्देश
बागेश्वर। जौलकंडे गांव के डूंगाधार तोक में शुक्रवार की सायं गुलदार की धमक के बाद रविवार को प्रभागीय वनाधिकारी पीएस शाही ने गांव का दौरा…