सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जनपद के शिव मंदिरों में श्रावण मास के सोमवार के उपलक्ष्य में आज श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया और विशेष पूजा अर्चना की। इस वजह से नगर के बागनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। उन्होंने मंदिर में जलाभिषेक कर लोककल्याण की कामना की। उधर गरुड़ के बैजनाथ मंदिर, दिव्येश्वर, चक्रवतेश्वर, प्रकटेश्वर, कापिलेश्वर, बमराड़ी शिव मंदिरों में सावन माह के चौथे सोमवार के अवसर पर आज प्रातःकाल से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जमी रही।