BageshwarCNE SpecialHealthUttarakhand

बागेश्वर न्यूज : बेटे की दिमागी बिमारी के बाद पोते की आंखों के संकट से जूझ रहा गरीब देवीलाल, आप करें मदद

बागेश्वर। विकास खंड के आगर गांव निवासी एक बुजुर्ग अपने मानसिक रूप से बीमार बेटे के इलाज के लिए मारे मारे भटक रहे थे कि अब उनके सामने पोते की आंखों की रोशनी कि समस्या आ भी खडी हुुई है। देवी लाल का 17 साल का पोता जय प्रकाश टम्टा की अब आंखों से परेशान हो गया है। अब उसके आंखों की रोशनी भी जाने लगी है। गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले देवी लाल टम्टा ने इकलौते बेटे के इलाज के लिए हरसंभव प्रयास किए। कर्ज लेकर बागेश्वर व हल्द्वानी के अस्पतालों में इलाज कराया परंतु कोई लाभ नहीं हुआ। अब बेटे के साथ पोते की चिंता सता रही है।

नेत्र विशेषज्ञों ने उसे बताया कि यदि उसका शीघ्र इलाज नहीं कराया तो आंखों की रोशनी जा सकती है। परंतु देवीलाल इलाज कराने में समर्थ नहीं है। इधर रेडक्रास सोसायटी बागेश्वर ने जयप्रकाश के इलाज के लिए आर्थिक सहायता की अपील करते हुए उसके द्वारा बताए गए एसबीआई काफलीगैर के खाता धारक सुधा देवी खाता नं 33914540717 आईएफएससी कोड एसबीआईएन 0003969 में मदद की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती