सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां एनडीडी स्थित शिव मंदिर में चल रहे संगीतमय देवी भागवत का समापन भव्य भंडारे के साथ हुआ। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
आज प्रातः पूजा—अर्चना के बाद भागवत का परायण हुआ। इसके साथ ही इस कार्यक्रम का समापन हुआ। इसके पश्चात सभी भक्तों ने शिवालय में प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके में सांसद अजय टम्टा, परितोष जोशी, पंकज कांडपाल, राजू, धर्मेंद्र बिष्ट, भुवन तिवारी, मुकेश नेगी, हर्ष कक्कड़, बालकिशन पांडे, मनीष पांडे, गोविंद पिलख्वाल, कृष्ण सिंह बिष्ट, धीरेंद्र डोलिया, वरुण धवन, प्रदीप तिवारी, डुंगर सिंह परिहार, बसंत बल्लभ तिवारी, निशांत कपूर, रोहित कपूर, सोनू मेटयानी, आनंद सिंह नेगी, लीलाधर तिवारी, मुख्य यजमान और गिरीश धवन आदि उपस्थित थे।