हल्द्वानी ब्रेकिंग : देवर ने भाभी संग की मारपीट, धारदार हथियार से हमला

हल्द्वानी। देवरानी-जेठानी के विवाद में देवर ने भाभी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी देवर के खिलाफ…

देवर ने भाभी संग की मारपीट, धारदार हथियार से हमला



हल्द्वानी। देवरानी-जेठानी के विवाद में देवर ने भाभी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी देवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

मिली जानकारी के अनुसार इंदिरानगर निवासी रचना देवी ने पुलिस को सौंपी तहरीर में अपने देवर पर जानलेवा हमले का आरोप लगाया है। तहरीर में कहा गया है कि उसका पारिवारिक कारणों से अपनी देवरानी के साथ बहस हो गई थी। कुछ देर की मौखिक कहासुनी के बाद बात खत्म हो गई। वह दोनों अपने-अपने काम में लग गईं थीं।

महिला ने बताया कि शनिवार रात वह किचन में खाना बना रही थी। इस बीच उसका देवर तनवीर वहां घुस गया। उसने गाली गलौज शुरू कर दी। जब उसने देवर का ​विरोध किया तो तनवरी ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।

महिला का आरोप है कि कुछ ही देर बाद आरोपी तनवरी ने धारदार हथियार से उनकी पीठ पर वार कर दिया। इससे वह लहूलुहान हो गई। जिसके बाद उन्हें अस्पताल जाकर प्राथमिक उपचार कराना पड़ा। महिला ने कहा कि देवर के हमले के बाद से वह बहुत भयभीत हैं। इधर एसओ नीरज भाकुनी के अनुसार तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। अग्रिम कार्रवाई गतिमान है।

शादी का कार्ड, लव जेहाद पर बहस, विवाह स्थगित


One Reply to “हल्द्वानी ब्रेकिंग : देवर ने भाभी संग की मारपीट, धारदार हथियार से हमला”

  1. Rachna pe agar Tanveer ne hamla kiya hai, toh galti Rachna ki hai. Usse apna naam badalna padega

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *