अल्मोड़ा : देवेंद्र बिष्ट और संदीप सिंह को मिला कोरोना योद्धा का सम्मान
अल्मोड़ा। एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा बेहतरीन कार्य करने वाले पुलिस कार्मिक व आम नागरिकों को निरंतर कोरोना वॉरियर्स का सम्मान दिया जा रहा है। इसी क्रम में आज मीडिया से देवेंद्र बिष्ट और पुलिस विभाग से संदीप सिंह को सम्मानित किया गया। पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कानि 81 नापु संदीप सिंह कोतवाली अल्मोड़ा द्वारा लाॅकडाउन के दौरान होटल मैनेजमेन्ट एवं थाना क्षेत्रान्तर्गत ड्यूटी में रहते हुए बाहरी राज्यों एवं जनपदों से आने वालों की थर्मल स्कैनिंग करते हुए उन्हें उनके गन्तव्य को भेजने में महत्वपूर्ण भूमिका रही। वहीं देवेन्द्र बिष्ट पुत्र स्व. हर सिंह बिष्ट निवासी न्यू इन्द्रा काॅलौनी जी न्यूज संवाददाता द्वारा अपने चैनल के माध्यम से विभिन्न लाभप्रद खबरों को प्रकाशित किये जाने के अतिरिक्त पुलिस के मानवीय कार्यों को जन-जन तक पहुंचाया गया, जिससे जरूरतमन्द लोग अल्मोड़ा पुलिस के विभिन्न पहलों से लाभान्वित हो सकें। दोनों का कार्य सराहनीय है। आज बृहस्पतिवार को दोनों कोरोना योद्धाओं को कोरोना वारियर आँफ द डे से सम्मानित किया गया।