✍️ प्रशासक बनने के बाद बोलीं जिला पंचायत की निवर्तमान अध्यक्ष
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिला पंचायत अल्मोड़ा की निवर्तमान अध्यक्ष उमा सिंह ने जिला पंचायत में प्रशासक का कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों में चल रही कार्य योजनाएं एवं स्वच्छता कार्यक्रम निरंतर चलते रहेंगे। उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्षों को कार्यकाल पूर्ण होने के उपरांत प्रशासक नियुक्त करने के लिए उत्तराखंड शासन/सरकार का आभार भी व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि उन्हें जिला पंचायत के प्रशासक का दायित्व मिलने पर ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों को और गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में चल रहे कार्यों में किसी प्रकार की रुकावट नहीं आएगी। उन्होंने ग्रामीण जनता से विकास कार्यों व स्वच्छता कार्यक्रम में सहयोग करने की अपील की है।