HomeUttarakhandBageshwarBageshwar: विकास कार्य समय पर पूरे होना जरूरी-रीना

Bageshwar: विकास कार्य समय पर पूरे होना जरूरी-रीना

  • डीएम ने की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा
    सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर

    जिलाधिकारी रीना जोशी ने कहा कि विकास कार्यों को हर हाल में यथासमय से पूरा करना अनिवार्य है, ताकि जनता को योजनाओं का त्वरित लाभ मिले। उन्होंने आज जिला, राज्य, केंद्र सेक्टर और बाह्य योजनाओं की समीक्षा की। अवमुक्त धनराशि को समय पर व्यय करने के निर्देश दिए।

कलक्ट्रेट सभागार पर आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि विकास कार्यो में देरी होने से निर्माण की लागत बढ़ जाती है। जिसका लाभ जनता को भी समय पर नहीं मिल पाता है। योजनाओं के भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की सूचना के साथ फोटोग्राफ भी देना होगा। विकास कार्यों की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है। टास्क फोर्स के अधिकारी आवंटित क्षेत्रों का निरीक्षण और सत्यापन करेंगे। बीसूका में जिला प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा। जिसे ए श्रेणी बनाए रखना है। लघु उद्योग स्थापना एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में प्रार्थना पत्र विभिन्न बैंकों को भेजे गए हैं। उनसे समन्वय बनाते हुए ऋण वितरण कराना सुनिश्चित करेंगे। अतिवृष्टि से परिसंपत्तियों को हुए नुकसान की जानकारी आपदा कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराएंगे।बैठक में सीडीओ संजय सिंह, डीएफओ हिमांशु बागरी, सीएमओ डा. सुनीता टम्टा, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्य समेत विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments