देवांग ने देश में बढ़ाया जवाहर नवोदय नैनीताल का गौरव, PM के कार्यक्रम में होंगे एंकर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में एंकर की भूमिका निभायेंगे जवाहर नवोदय के छात्र देवांग ब्रजवासी 01 अप्रैल को देश भर में प्रसारण सीएनई रिपोर्टर,…




  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में एंकर की भूमिका निभायेंगे जवाहर नवोदय के छात्र देवांग ब्रजवासी
  • 01 अप्रैल को देश भर में प्रसारण

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी

Devang Brijwasi, a student of Jawahar Navodaya Vidyalaya Nainital, will play the role of anchor in Prime Minister Narendra Modi's program
प्राचार्य राज सिंह व मार्ग दर्शक के साथ छात्र देवांग

जवाहर नवोदय विद्यालय नैनीताल के होनहार छात्र देवांग ब्रजवासी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के प्रस्तावित ‘परीक्षा में चर्चा’ कार्यक्रम में एंकर की भूमिका में नजर आयेंगे। यह कार्यक्रम 01 अप्रैल को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम (Talkatora Indoor Stadium, New Delhi) से प्रसारित होगा, जिसे देश भर में टीवी के माध्यम से देखा जा सकेगा। विद्यालय के प्राचार्य राज सिंह ने छात्र देवांग का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही छात्र को कार्यक्रम की तैयारी हेतु नवोदय विद्यालय समिति मुख्यालय के लिए रवाना किया गया।


उल्लेखनीय है कि जवाहर नवोदय विद्यालय नैनीताल के छात्र—छात्राओं ने पूर्व में कई बार अनेक कीर्तिमान स्थापित कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इसी क्रम में इस बार कक्षा 11 में अध्यनरत विज्ञान विषय के छात्र देवांग ब्रजवासी का चयन प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए हुआ है। वह आगामी 01 अप्रैल, 2022 को भारत के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के ‘परीक्षा में चर्चा’ कार्यक्रम में एंकर की भूमिका निभाने जा रहे हैं। उन्होंने देश भर में जवाहर नवोदय विद्यालय, नैनीताल का नाम रोशन करेन के साथ ही अपने परिवार को बेहद खुशी प्रदान की है।

इधर विद्यालय के प्राचार्य राजसिंह ने प्रातः कालीन सभा में छात्र देवांग ब्रजवासी की उपलब्धि के लिए विद्यालय के समस्त शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मिकों को साधुवाद व शुभकामनाएं दी। साथ ही अपराहन में छात्र को नवोदय विद्यालय समिति मुख्यालय के लिए मार्ग रक्षक सुमित कुमार के साथ विदा किया, ताकि कार्यक्रम में प्रतिभाग हेतु आवश्यक तैयारियां की जा सके।

प्राचार्य राजसिंह ने बताया कि छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु, विद्यालय के समस्त कार्मिक एक टीम के रूप में लगातार प्रयत्नशील हैं और छात्र—छात्राओं की विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि पर गर्वान्वित महसूस करते हैं। अब सभी को उस शुभ घड़ी की प्रतीक्षा है, जब प्रधानमन्त्री के कार्यक्रम का दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से 01 अप्रैल 22 को प्रसारण होगा, जिसमें विद्यालय के छात्र को टेलीविजन पर सामूहिक रूप से देखा जा सकेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *