लालकुआं नगर पंचायत में स्वच्छता योजना को लगा रहे पलीता, स्थानीय लोगों की ये है मांग

लालकुआं। एक ओर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छ भारत अभियान बड़े पैमाने पर चलाया जा रहा है तो वहीं नगर पंचायत लालकुआं इसे पलीता लगाता नजर आ रहा है। बताते चलें कि यहां जवाहर नगर वार्ड नंबर 3 में बने सार्वजनिक शौचालय की हालत बद से बदतर है, दरवाजे टूटे पड़े हैं तो वही नलों में पानी नहीं है।
यहां स्थानीय लोग एवं आवागमन करने वाले लोग शौचालय का लाभ उठाते हैं मगर बद से बदतर व्यवस्था की वजह से स्थानीय लोगों एवं राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय महिलाओं ने जानकारी देते हुए बताया कि सबसे ज्यादा समस्या उनके सामने है क्योंकि बाहरी क्षेत्रों में यदि शौच के लिए जाते हैं तो परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अब लोगों की मांग है कि अविलंब शौचालय की व्यवस्था दुरुस्त की जाए।
उत्तराखंड : यहां घर से बरामद हुए पति—पत्नी व 03 मासूम बच्चों के शव, हड़कंप