सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के आदेशानुसार जनपद में पुलिस द्वारा इस बीच न्यायालयों से प्राप्त सम्मन, वारंट व नोटिस तामील कराने का अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत अल्मोड़ा पुलिस ने वांछित महिला पुष्पा राणा पत्नी गोपाल सिंह राणा, निवासी थाना बाजार, अल्मोड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। यह आरोपी 138 एनआई एक्ट के तहत वांछित है। गिरफ्तार करने वाली टीम में मनोहर सिंह, महिला आरक्षी पायल आर्या व हेमलता रानी शामिल थी।
दो खोये मोबाइल बरामदः थाना कोतवाली रानीखेत की पुलिस ने साईबर सेल अल्मोड़ा की सहायता से दो लोगों के खोये मोबाइल बरामद कर लिये हैं। जिन्हें संबंधित व्यक्तियों को सौंप दिया है। मामले के अनुसार कुबेर सिंह निवासी सोनी, ताड़ीखेत का मोबाइल तथा हिमांशु काण्डपाल, निवासी जरुरी बाजार रानीखेत का मोबाइल स्थानीय बाजार में कहीं खो गए थे। दोनों ने इसकी शिकायत कोतवाली रानीखेत में दर्ज कराई थी। मोबाइल पाकर दोनों व्यक्तियों ने साइबर सैल एवं रानीखेत पुलिस का आभार व्यक्त किया
अल्मोड़ा न्यूजः वांछित महिला आरोपी गिरफ्तार
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ावरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के आदेशानुसार जनपद में पुलिस द्वारा इस बीच न्यायालयों से प्राप्त सम्मन, वारंट व नोटिस तामील कराने का अभियान…