अल्मोड़ा ब्रेकिंग: गबन का वांछित आरोपी गिरफ्तार, पोखरखाली पोस्ट आफिस का बहुचर्चित मामला
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां पोखरखाली स्थित पोस्ट आफिस में करीब पांच साल पहले हुए गबन के बहुचर्चित मामले का वांछित आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके खिलाफ वर्ष 2015 में कोतवाली अल्मोड़ा में अभियोग पंजीकृत हुआ है। तब से यह आरोपी वांछित चल रहा था।
पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ धारा- 420, 167, 409, 467, 468 व 471 भा.द.वि के तहत अभियोग पंजीकृत है। पोस्ट आफिस पोखरखाली में गबन संबधी मामले की विवेचना एसआई भूपेन्द्र सिंह द्वारा की जा रही थी। विवेचना में वांछित आरोपी गिरधारी सिंह पूना (67 वर्ष) पुत्र स्व. टीका सिंह पूना की गिरफ्तारी के लिए पुलिस तलाश कर रही थी और कई बार दविश भी दी गई। इन्हीं प्रयासों के चलते पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ग्राम पूनाकोट, पोस्ट पेटशाल, जिला अल्मोड़ा का निवासी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। उसे उप निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह व कांस्टेबिल बसन्त कुमार ने गिरफ्तार किया।