AlmoraCrimeUttarakhand
अल्मोड़ा न्यूज: वर्ष 2017 से वांछित आरोपी को ऋषिकेश से किया गिरफ्तार
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
वर्ष 2017 से वांछित चल रहे एक आरोपी को रानीखेत कोतवाली पुलिस ने ऋषिकेश से गिरफ्तार कर लिया। जिसकी लंबे समय से पुलिस तलाश कर रही थी।
इस वांछित आरोपी की गिरफ्तारी को प्रभारी थानाध्यक्ष रानीखेत रमेश सिंह बोहरा के निर्देशन में पुलिस टीम रवाना की गई। जहां टीम ने सर्विलांस अल्मोड़ा की मदद से संभावित स्थानों पर तलाश की। इन्हीं प्रयासों के चलते वांछित आरोपी दीवान सिंह रावत पुत्र बद्री सिंह, निवासी ग्राम बहेड़ा, तहसील भिकियासैंण, जिला अल्मोड़ा को गत सायं सुभाष चौक, त्रिवेणीघाट के पास ऋषिकेश से गिरफ्तार कर लिया। जिसे रानीखेत थाने में लाया गया है। पुलिस ने बताया कि आवश्यक कार्यवाही के बाद आरोपी को न्यायालय पेश किया जा रहा है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक फिरोज आलम व कानिस्टेबल दलीप कुमार शामिल रहे।