HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा: विक्षिप्त युवक ने मंदिर से मूर्ति गुम की, ​झाड़ियों से बरामद

अल्मोड़ा: विक्षिप्त युवक ने मंदिर से मूर्ति गुम की, ​झाड़ियों से बरामद

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले के नवसृजित थाने धौलछीना अंतर्गत कुंज किमोला में​ स्थित माता के मंदिर से मूर्ति गुम होने की सूचना पर पुलिस हरकत में आई और जांच पड़ताल की। बाद में मूर्ति करीब ही झाड़ियों से बरामद कर ली गई। यह मूर्ति एक विक्षिप्त युवक ने उठा ली और झाड़ियों में छिपा दी।

हुआ यूं कि आज थाना धौलछीना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कुंज किमोला के ग्रामवासियों ने गांव के माता के मंदिर से मूर्ति गुम होने संबंधी शिकायत आनलाइन की। इसे थानाध्यक्ष धौलछीना सुशील कुमार ने गंभीरता को लेते हुए एएसआई गोकुल टम्टा के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर तत्काल मौके पर भेजी। टीम ने ग्रामवासियों से गहन पूछताछ करने पर एक विक्षिप्त युवक ललित जोशी निवासी खाटूवेकुंज, धौलछीना पर संदेह हुआ। जिसे बुलाकर विश्वास में लिया और पूछताछ की। तो उसने माता की मूर्ति कुछ दूरी पर झाड़ियों में छिपाने की बात कही। विक्षिप्त युवक ललित जोशी व कुछ ग्रामवासियों के साथ पुलिस मौके पर पहुंची, तो झाड़ियों से माता की मूर्ति बरामद कर ली गई और उसे मंदिर समिति के सुपुर्द कर दिया। पुलिस टीम में एएसआई गोकुल टम्टा, हेड कानि. कुंदन, संतोष कुमार व एचजी सुनील दत्त शामिल रहे।

Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments