HomeUttarakhandBageshwarटनकपुर—बागेश्वर रेल लाइन निर्माण को लेकर प्रदर्शन

टनकपुर—बागेश्वर रेल लाइन निर्माण को लेकर प्रदर्शन

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: टनकपुर-बागेश्वर रेल मार्ग निर्माण संघर्ष समिति की यहां आयोजित बैठक में लंबित मांग को लेकर प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि जब तक जिले में रेल नहीं आती तब तक यहां का विकास नहीं हो सकता है। सरकरें उन्हें सर्वे के नाम पर छल रही है। जल्द मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है।

समिति से जुड़े लोग रविवार को तहसील परिसर में एकत्रित हुए। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि टनकपुर-बागेश्वर तथा ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल मार्ग का शिलान्यास एक साथ किया। वहां लाइन बनने को तैयार है, लेकिन यहां सर्वे के नाम पर आज उलझाया जा रहा है। केंद्र सरकार ने नये वित्त वर्ष के बजट में रेल मार्ग की चर्चा तक नहीं की, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधानसभा चुनाव को लेकर हल्द्वानी में आयोजित चुनावी सभा में रेल मार्ग निर्माण की बात की थीा। अब इसे ठंडे बस्ते में डाला जा रहा है। चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को जल्द नहीं माना गया तो आंदोलन तेज किया जाएगा। रेल आने से ही यहां पर्यटकों की आमद बढ़ेगी साथ ही माल भाड़ा भी कम होगा। सभा की अध्यक्षता अध्यक्ष नीमा दफौटी व संचालन प्रताप सिंह ने किया। इस मौके पर हयात सिंह मेहता, रतन सिंह शाही, बंशीधर जोशी, प्रवीण दफौटी, आशीष कुमार, लक्ष्मी धर्मशक्तू, ललित असवाल, विक्रम ड्योड़ी, हेमलता, सरस्वती गैलाकोटी, पार्वती पांडे आदि मोजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments