सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
ठेकेदार संघ ने प्रांतीय लोनिवि कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने तीन अगस्त से अनिश्चितकालीन तालाबंदी और निर्माण कार्य ठप करने की चेतावनी दी। कहा कि रायल्टी पांच गुना काटी जा रही है। जिला खनिज फाउंडेशन में 25 प्रतिशत धनराशि उनके बिलों से काटी जा रही है।
पर्वतीय कांट्रेक्टर वेलफेयर ऐसोसिएशन के जिलाध्यक्ष हीरा बल्लभ भट्ट के नतृत्व में लोनिवि कार्यालय पहुंचे। उन्होंने धरना-प्रदर्शन किया। कहा कि बीते जुलाई माह में समस्याओं का ज्ञापन डीएम को सौंपा। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। कहा कि ठेकेदारों के देयकों से पांच गुना रायल्टी काटी जा रही है। पर्वतीय क्षेत्रों के लिए 50 प्रतिशत रायल्टी छूट देने संबंधित शासनदेश था। आनलाइन से पूर्व के रिफंड का भुगतान भी रोक दिया गया है। जिला न्यास खनिज फाउंडेशन के लिए 25 प्रतिशत धन ठेकेदारों के बिलों से काटा जा रहा है। अधीक्षण अभियंता कार्यालय अल्मोड़ा से ठेकेदारों के देयक, विचलन, समय वृद्धि, अतिरिक्त कार्य का समाधान समय पर नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि वह तीन अगस्त से लोनिवि, सिंचाई, आरईएस, जल निगम, जलसंस्थान आदि कार्यालयों पर तालाबंदी करेंगे। निर्माण कार्य भी बंद करेंगे। इस मौके पर नवीन परिहार, भुवन लोहनी, दिनेश मेहता, हरीश चैबे, नवीन परिहार, आरडी जोशी, आनंद सिंह परिहार, लाल सिंह दीवान, दिनेश सिंह आदि मौजूद थे।