सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: राजकीय ठेकेदार संघ ने लंबित समस्याओं का समाधान नहीं होने से आंदोलित है। उन्होंने गुरुवार को लोनिवि गेस्ट हाउस पर प्रदर्शन किया। कहा कि सरकार कतई संवेदनशील नहीं है। विभागों की मनमानी चल रही है। जिसके विरुद्ध वह सड़कों पर उतरे हैं। जंग को मुकाम तक पहुंचाएंगे।
ठेकेदार संघ के जिलाध्यक्ष हीरा बल्लभ भट्ट ने कहा कि राज्य बनने से पहले का भुगतान ठेकेदारों को नहीं हो सका है। लोनिवि ने लगभग एक करोड़ रुपये देना है। जीएसटी के अलावा विभागों में भ्रष्टाचार है। वर्तमान में बाहर के ठेकेदारों को काम दिया जा रहा है। जबकि स्थानीय ठेकेदारों को उपेक्षा हो रही है। ऐसे में भ्रष्टाचार बढ़ रहा है। सड़कों की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं। बिना पुल बने भुगतान हो जा रहा है। निर्माण कार्य छह माह में ही क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि ठेकेदारों की जायज मांगें हैं। यदि उनका समाधान नहीं हुआ तो वह आंदोलन तेज करेंगे। इस दौरान योगेश रावत, अनिल टंगड़िया, हिम्मत सिंह धपोला, हरीश चंद्र चौबे, शैलेंद्र सिंह, महेश राठौर, राहुल सिंह दफौटी आदि उपस्थित थे।