NainitalUttarakhand

हल्द्वानी न्यूज: तांडव के निर्देशक व कलाकारों पर रोक लगाने की मांग, एक समाज श्रेष्ठ समाज ने फूंका पुतला

हल्द्वानी। एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू, कोषाध्यक्ष बलराम हालदार के नेतृत्व में संस्था के माध्यम से वेब सीरीज तांडव में हिन्दू देवी देवताओं के अपमान के विरोध में वेब सीरीज तांडव के निर्देशक अली अब्बास जफर एक्टर जीशान अयूब व सैफ अली खान सहित सभी अमर्यादित कलाकारों का हल्द्वानी बुद्ध पार्क में पुतला फूंककर भारत सरकार से मूवी जिहादियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई करने की मांग की गई।

इस दौरान एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था उपाध्यक्ष लोकेश कुमार साहू मार्गदर्शक महेश साहू ने संयुक्त रूप से कहा की तांडव वेब सीरीज में जिस तरह से हिन्दू देवी देवताओं का मजाक उड़ाते हुऐ अपमान किया गया है, वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है, उन्होंने मांग की है कि धार्मिक भावनाएं भड़काने वाले मूवी जिहादी कलाकारों की तांडव वेब सीरीज के साथ सभी अमर्यादित कलाकारों को भी पूर्ण रूप से बैन कर देना चाहिए। जिन मूवी जिहादियों की वजह से ऐसे सामाजिक मतभेद और उन्माद पैदा हो उन सभी फिल्म जगत के अमर्यादित कलंकित कलाकारों को पूर्ण रूप से हमेशा के लिए प्रतिबंध कर देना चाहिए, जिससे हम सबके बीच में सामाजिक निकटता बनी रहे।

इस दौरान पुतला फूंकने में संस्था उपाध्यक्ष लोकेश कुमार साहू, कोषाध्यक्ष बलराम हालदार, मार्गदर्शक महेश साहू, बाजार पार्षद तन्मय रावत, एक्टर साहिल राज, रितिक साहू, रवि गुप्ता, नितेश जयसवाल, अभिजीत सरकार, रोहित देव, विशाल आर्या, रोहित मसीह, सूरज मिस्त्री, दीपक प्रजापति, अजय साहू, राहुल गुप्ता, प्रभाकर आर्या, संदीप यादव, आशीष साहू, दीपक राठौर, सुधीर अग्रवाल, अमित हालदार, नीलकमल मण्डल, मुकेश सरकार, नन्दकिशोर नन्दू, सुशील राय, विशाल कुमार, शुभम मण्डल, सूरज कुम्हार, विजय डंगवाल, संजू देव, अरविन्द कुमार, आकाश मधु, मुकेश कुमार, प्रमोद आर्या, अंकित बिष्ट, धीरज चौहान, अशोक कुमार, नवीन वाल्मीकि व कन्हैया लाल आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती