अल्मोड़ा। विकासखंड चाैखुटिया अंतर्गत नगर पंचायत चाैखुटिया के गठन को लेकर विवाद खड़ा हो गया और विवाद का यह मामला अदालत के विचाराधीन है। ऐसे में नगर पंचायत में शामिल गांवों में रूटीन कार्य बाधित चल रहे हैं। जिससे लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। यह बात पूर्व जिला पंचायत सदस्य राधा पांडे व सांसद प्रतिनिधि जगदीश चंद्र पांडे ने कही है। उन्होंने लोगों की समस्या हल करवाने का अनुरोध जिलाधिकारी से किया है।
उन्होंने संयुक्त रूप जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर अवगत कराया है कि स्वीकृत नगर पंचायत चाैैखुटिया का विवाद न्यायालय के विचाराधीन चल रहा है। नगर पंचायत में शामिल ग्राम पंचायतों में प्रधान के चुनाव नहीं हुए थे, क्योंकि इससे पूर्व उन्हें नगर पंचायत में शामिल किया गया था। अब इन गांवों में वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, परिवार रजिस्टर से संबंधित रूटीन कार्य भी ठप पड़ गए हैं, क्योंकि इन कई कार्यों के लिए ग्राम पंचायत की खुली बैठक में प्रस्ताव पारित होने जरूरी हैं। अब ऐसे में जनता को परेशानी हो रही है। उन्होंने जिलाधिकारी से गुहार लगाई है कि लोगों के जरूरी व रूटीन के कार्य होते रहें, इसके लिए प्रशासक नियुक्त किए जाएं।
अल्मोड़ा: नगर पंचायत चाैखुटिया के गांवों में रूटीन कार्य बाधित, डीएम से गुहार
अल्मोड़ा। विकासखंड चाैखुटिया अंतर्गत नगर पंचायत चाैखुटिया के गठन को लेकर विवाद खड़ा हो गया और विवाद का यह मामला अदालत के विचाराधीन है। ऐसे…