HomeUttarakhandBageshwarBageshwar News: जिला सैनिक कल्याण बोर्ड में नियुक्ति की मांग तेज

Bageshwar News: जिला सैनिक कल्याण बोर्ड में नियुक्ति की मांग तेज

— ज्ञापन सौंपकर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास विभाग में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने संविदा पर नियुक्ति की मांग तेज कर दी है। उन्होंने कहा कि 30 जून 2022 को विभाग ने तृतीय श्रेणी कर्मचारी, सहायक अधिकारी, लिपिक और वाहन चालक को विभागीय संविदा पर लिए जाने के आदेश पारित किए हैं। उन्होंने कहा कि यदि उनके साथ छलावा हुआ तो वह उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।

शुक्रवार को कर्मचारियों ने जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को लगातार गुमराह किया जा रहा है। चतुर्थ श्रेणी पद समाप्त हो गए हैं, लेकिन नियुक्ति की गई है। वह विभाग की गलती की सजा भुगत रहे हैं। वह उनकी समस्या शासन के समक्ष भी नहीं रख सके हैं। राज्य में विनियमितीकरण नियामावली 2013 में चतुर्थ श्रेणी का पद मृत घोषित किया गया।

उन्होंने कहा कि नियामवली प्रख्यापति होने के बाद जो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी विभागों में नियुक्त थे, उन्हें विनियमितीकरण का लाभ दिया गया। लेकिन सैनिक कल्याण विभाग कर्मचारियों के साथ अन्याय कर रहा है। 2020 तक कई विभागों के चतुर्थ श्रेणी वन टाइम सटलमेंट के तहत विभागीय संविदा पर नियुक्त हुए। विभाग ने उन्हें स्थायी किया। उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वह 20 जुलाई से कार्यबहिष्कार पर चले जाएंगे। इस मौके पर किशन सिंह, दान सिंह, कमला तिवारी, उमा देवी, महेश राम, मनोज कुमार आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments