अल्मोड़ा : नगर व्यापार मंडल पदाधिकारियों के साथ एसडीएम से मिले जिम मालिक, सभी जिमों को खोले जाने की मांग, सड़कों पर उतरने की दी चेतावनी
अल्मोड़ा। शासन द्वारा जारी आदेशों के अनुक्रम में जहां लगभग संपूर्ण बाजार खोल दी गई है, वहीं नगर की व्यायामशालाओं को नही खोले जाने पर जिम संचालकों में तीव्र रोष बना हुआ है। आज सोमवार को नगर व्यापार मंडल की ओर से इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपा गया। जिम संचालकों ने चेतावनी दी कि यदि 8 जून तक कोई फैसला नही लिया गया तो वह अपने प्रशिक्षणार्थियों को लेकर सड़क पर उतरने को बाध्य हो जायेंगे।
ज्ञापन में कहा गया है कि जहां आज सभी व्यापाकिर केंद्र और दफ्तर खोल दिये गये हैं, वहीं जिमों को बंद रखा गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में स्वास्थ्य को उत्तम रखने व रोग प्रतिरोधात्मक क्षमता पैदा करने के लिए आज जिलों को खोले जाने की सख्त जरूरत है। जिम मालिकों ने कहा कि उनके प्रतिष्ठान का किराया भी लगातार बढ़ता जा रहा है, आर्थिक स्थिति भी दिन—प्रतिदिन खराब होती जा रही है। अगर ऐसा ही रहा तो सभी जिम मालिक 8 जून के बाद केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे। नगर व्यापार मंडल ने भी मांग रखी कि नियमों के अनुसार ही जिम को खोलने की अनुमति प्रदान की जाये। ज्ञापन देने वालों में नगर अध्यक्ष सुशील साह, मयंक बिष्ट, कार्तिक साह, अमन नज्जौन, राहुल बिष्ट, प्रत्येश पांडे, अमन नज्जौन, जिम मालिक अंकित कुमार, रोहित रौतेला, रक्षित पंत, दक्ष, जहांगीर आलम, नादिर खान आदि शामिल थे।