Big Breaking : 5 जी पर जूही चावला की छिछालेदार, दिल्ली हाईकोर्ट ने की याचिका ख़ारिज, ठोका 20 लाख का जुर्माना

दिल्ली हाईकोर्ट ने अपने बड़े फैसले में फिल्म अभिनेत्री जूही चावला द्वारा 5 जी की टेस्टिंग को लेकर लगाई गई अर्जी को खारिज करते हुए…

दिल्ली हाईकोर्ट ने अपने बड़े फैसले में फिल्म अभिनेत्री जूही चावला द्वारा 5 जी की टेस्टिंग को लेकर लगाई गई अर्जी को खारिज करते हुए इसे महज पब्लिसिटी स्टंट बताया। साथ ही कोर्ट का अमूल्य वक्त बर्बाद करने के लिए उन पर 20 लाख रूपये का जुर्मान भी ठोगा है। वहीं सुनवाई के दौरान फिल्मी गीत गाने वाले की पहचान कर उसके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं।

उत्तराखंड कोरोना अपडेट : आज 892 नए केस, 43 मरीजों की मौत, चार हजार से अधिक ने जीती जंग

ज्ञातव्य हो कि फिल्म अभिनेत्री जूही चावला की ओर से दिल्‍ली हाईकोर्ट में 5जी तकनीक को लेकर एक याचिका दायर की गई थी। जिस पर आज सुनवाई हुई। सुनवाई पूरी होने के बाद हाईकोर्ट ने जूही चावला की याचिका को ख़ारिज कर दिया। कोर्ट ने इसे बिना किसी ठोस कारणों के लगाई गई याचिका बताया। कोर्ट ने कहा कि जूही चावला ने 5जी तकनीक वाली याचिका बेवजह लगाई, जबकि कोर्ट आने से पहले वो इसको लेकर सरकार को लिख सकती थीं।

उत्तराखंड : घर से लापता हुए युवक की जंगल में मिली लाश, मौत से पहले परिजनों को किया था Video Call

दिल्‍ली हाईकोर्ट ने यह भी कहा कि याचिकाकर्ता ने कानूनी प्रक्रिया का गलत इस्तेमाल किया है। याचिकाकर्ता ने कोर्ट का अमूल्य समय बर्बाद किया है। कोर्ट ने कहा कि ऐसा लगता है कि इस याचिका को सिर्फ पब्लिसिटी के लिए दायर किया गया था। दिल्ली पुलिस से कहा है कि वह सुनवाई के दौरान बाधा डालने वाले शख्स की पहचान कर उसके खिलाफ कार्रवाई करे।

फैसला देते हुए कहा कि याचिका में सिर्फ कुछ ही ऐसी जानकारी है जो सही है, बाकी सब कयासों और संशय पर आधारित है।


आपको बता दें कि 5जी टेस्टिंग को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। कुछ का कहना है कि इसकी टेस्टिंग बेहद हानिकारक हो सकती है। गत दिनेां बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला ने देश में 5जी टेस्टिंग के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते हुए इसके खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी थी।

विशेष : विलुप्ति के 20 साल बाद reserve forest में फिर दिखाई दे रहे खूंखार जंगली कुत्ते, इन्हें देखते ही मारने का था आदेश, पढ़िये पूरी ख़बर…

जूही का कहना था कि तमाम रिसर्च में ये सामने आया है कि आरएफ रेडिएशन बेहद हानिकारक साबित हो सकता है। ये रेडियेशन्स इंसानों की हेल्थ और सेफ्टी के लिए अच्छे नहीं हैं। ऐसे में सरकार द्वारा सुनिश्चित किया जाए कि इसी टेस्टिंग से किसी भी जीव-जंतु को किसी तरह का नुकसान नहीं होगा। जब तक ये पूरी रिसर्च के साथ प्रमाणित ना हो जाए कि आरएफ रेज से किसी को नुकसान नहीं होगा तब तक भारत में इसके इस्तमाल पर रोक लगानी चाहिए।

वहीं कोर्ट में सुनवाई के दौरान एक अजीब बात हो गई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई के बीच अचानक कोई व्यक्ति बार-बार वर्चुअल सुनवाई में दाखिल होकर अभिनेत्री जूही के फिल्म गीत गाने लगा। हुआ यह था कि वर्चुअल सुनवाई की स्‍ट्रीमिंग का लिंक जूही चावला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डाला था ताकि आम लोग जो 5G टेक्नोलॉजी के खिलाफ है, वह वर्चुअल सुनवाई में आकर समर्थन प्रदान करें। ऐसे लिंक का लाभ इस तरह के किसी व्यक्ति ने कोर्ट की कार्रवाई में बाधा डालने के लिए कर डाला।

उत्तराखंड में 20 से 21 दिनों में पहुंच सकता है मानसून, सम्भावित तारीख 24 जून, कई जनपदों में हो सकती हैं प्री मानसून की बारिश

Uttarakhand Breaking : पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ने घर में फांसी लगाकर दे दी जान


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *