सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
पर्यावरण मित्रों का एक प्रतिनिधि मण्डल उनके संगठन के प्रदेश महामंत्री राजपाल पवार के नेतृत्व में पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक उनके कार्यालय में मिला। उन्हें पर्यावरण मित्रों की विभिन्न समस्याओं से संबंधित एक मांग पत्र सौंपा, जिनके निस्तारण के लिए अपने स्तर से प्रयास करने का अनुरोध किया।
मांग पत्र में कार्यवाहक पर्यवेक्षकों की पदोन्नति करने, शिक्षित कर्मचारी को लिपिक व वाहन चालक पदों पर पदोन्नति करने, स्थायी सेवा में कार्यरत कर्मचारियों में पति/पत्नी किसी एक की मृत्यु होने पर आश्रित को नियुक्ति देने, राज्य कर्मचारियों की भांति बीमा कराने, वन टाईम सैटलमैंट के अन्तर्गत नियुक्त पर्यावरण मित्रों की मृत्यु होने पर उनके आश्रितों को नियुक्ति देने आदि मांगें शामिल हैं। श्री कर्नाटक ने इन मांगों का संज्ञान लेते हुये तत्काल मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार को ज्ञापन प्रेषित किया और पर्यावरण मित्रों की जायज मांगों का निस्तारण करने की मांग की।
इस मौके पर श्री कर्नाटक ने कहा कि पर्यावरण मित्रों द्वारा फ्रंटलाईन वर्कर के रुप में कार्य किया जा रहा है, वह बेहद सराहनीय है। उन्होंने अपने परिवार की परवाह किए बगैर कोरोना महामारी में दिन—रात कार्य उत्कृष्ट कार्य किया है। श्री कर्नाटक ने समस्त कर्मचारियों तथा उनके परिवार के लिये हैण्ड सैनिटाईजर एवं मास्क भी उपलब्ध कराये।
अल्मोड़ा में कोरोना की रफ्तार पड़ी धीमी, आज मिले मात्र 15 पॉजिटिव
Almora : लमगड़ा के गांवों के दौरे पर पहुंचे पिलख्वाल, पूछे हाल—समाचार, सेवा ही संगठन अभियान