देहरादून। खंड शिक्षा अधिकारी के 43 पदों पर पदोन्नति के आदेश जारी हुए हैं।
जारी आदेश के मुताबिक, विद्यालय शिक्षा विभाग के अंतर्गत उत्तराखंड राज्य शैक्षिक (प्रशासनिक संवर्ग) सेवा के अंतर्गत उप शिक्षा अधिकारी व समकक्ष पदों पर सेवारत निम्नलिखित अधिकारियों को विभागीय पदोन्नति चयन समिति की संतुष्टि के क्रम में खंड शिक्षा अधिकारी व समकक्ष पद पर कार्यभार ग्रहण की तिथि से पदोन्नति प्रदान करते हुए निम्नलिखित तालिका में उनके नाम के सम्मुख स्तंभ 3 में अंकित स्थान पर तैनात किया जाता है।
उपरोक्त कर्मी को को निर्देशित किया जाता है कि वह अपने नवीन स्थान पर 15 दिनों के भीतर कार्यभार ग्रहण करना सुनिश्चित करें। नीचे देखे पदोन्नति आदेश