Big Breaking : विधायक महेश नेगी के आवास पर जांच को पहुंची देहरादून पुलिस, अल्मोड़ा के एक रिसोर्ट में भी जायेगी
सीएनई सहयोगी, द्वाराहाट
यौन उत्पीड़न के मामले में फंसे द्वाराहाट के विधायक महेश नेगी की मुश्किलें कम होने का नाम नही ले रही हैं। आज इस मामले की जांच हेतु देहरादून पुलिस की टीम द्वाराहाट पहुंची। पीड़िता के वकील ने के अनुसार जांच टीम द्वारा हल्द्वानी, नैनीताल के होटलों से जांच की गई। जिसमें पीड़िता के बताए गए तथ्य जांच स्थल पहुंचने पर सही मालूम पड़ रहे हैं। उसी बात को और पुख्ता करने के लिए आज विधायक आवास जो कि पीड़िता के घर से एक घर छोड़कर है से भी तथ्य लेने और नक्शा बनाने के लिए पुलिस आई। जिसमें कि जो स्टीम रूम और जहां पर सेल्फी की गई वो कमरा और सभी स्थान अपनी जगह पर है। इस बात जा जिक्र पीड़िता ने अपने बयान में दिया है। इसके बाद टीम यहां से अल्मोड़ा के बिनसर के एक रिसोर्ट भी जाएगी, जिसको लेकर पीड़िता ने आरोप लगाया था कि गत 15 सितंबर, 2019 को विधायक उसे लेकर वहां गये थे। यहां यह बता दें कि जब पुलिस टीम विधायक आवास पहुंची तब वहां विधायक मौजूद नही थे। पुलिस को वहां उनके पुत्र और एक कर्मचारी मिले। जिनकी मौजूदगी में जांच अधिकारी पुलिस इंस्पेक्टर आशा पंचम ने विधायक आवास का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी जुटाई।