
सीएनई रिपोर्टर, देहरादून
शासन से जारी आदेश के तहत कई उप जिलाधिकारियों के स्थानान्तरण कर दिये गये हैं। आईएएस मनीष कुमार को एसडीएम सदर व मसूरी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईएएस अपूर्वा पांडे को उपजिलाधिकारी ऋषिकेश का पद सौंपा है। युक्ता मिश्रा को एसडीएम डोईवाला, सौरभ असवाल को चकराता, कालसी व त्यूड़ी का दायित्व मिला है। शैलेंद्र सिंह नेगी को विशेष भूमि अध्यापित देहरादून व प्रभारी अधिकारी सुंयुक्त कार्यालय की जिम्मेदारी मिली है। देखें आदेश
उत्तराखंड : यहां स्कूली बच्चों से लदा वाहन पहाड़ से टकराया, 12 बच्चे घायल, मच गई अफरा—तफरी

Uttarakhand : यहां पहाड़ी से गिरा विशालकाय बोल्डर, बाल-बाल बचे स्कूटी सवार, देखें वीडियो