हरिद्वार। मेलाधिकारी दीपक रावत ने आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग में कैमरा वेज थर्मल स्कैनर कैमरे का डेमो देखा।
गुरूवार को मेलाधिकारी दीपक रावत ने थ्री-एस टेक्नोलाॅजी एंड आॅटोमेशन प्रा0लि0 की ओर से पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग में लगाए गए एचके विजन कैमरे का डेमो देखने पहुंचे। कंपनी के प्रतिनिधियों ने मेलाधिकारी को बताया कि यह कैमरा आॅटोमेटिक रूप से संचालित होता है। कैमरा अपने आसपास की परिधि में आने वाले हर व्यक्ति का तापमान आॅटोमेटिक स्कैन कर लेता है। मेलाधिकारी ने इस कार्य की सराहना की।
इसके बाद मेलाधिकारी ने पार्किंग क्षेत्र का निरीक्षण किया। यहां लगी दुकानों के आसपास गंदगी देखकर उन्होंने नाराजगी जताई। दुकानदारों और सम्बंधित अधिकारियों को मेला क्षेत्र पूरी तरह साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिये। कहा कि जो भी गंदगी फैलाता मिले उसका चालान किया जाये। मेला क्षेत्र को भिखारियों से मुक्त कराने के भी निर्देश मेलाधिकारी ने दिये।
निरीक्षण के दौरान अपर मेलाधिकारी रामजी शरण शर्मा, उप मेलाधिकारी दयानंद सरस्वती व अन्य अधिकारी मौजूद थे।
ब्रेकिंग न्यूज : मेला अधिकारी रावत ने देखा दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग में कैमरा वेज थर्मल स्कैनर कैमरे का डेमो
हरिद्वार। मेलाधिकारी दीपक रावत ने आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग में कैमरा वेज थर्मल स्कैनर कैमरे का डेमो देखा।गुरूवार को मेलाधिकारी दीपक रावत ने थ्री-एस…