
हल्द्वानी। सीबीएसई बोर्ड की इंटर की परीक्षाओं में केवीएम पब्लिक स्कूल हीरानगर के विद्यार्थियों ने अपना परचम लहराया है। दीपक कांडपाल ने 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। यश पांडे ने 96, संदीप धपोला ने 95.4, रितेश सिंह ने 94.8, पूजा जोशी ने 93.8, शहरीन उस्मान अली ने 93.8, अनुज यादव ने 93, विनय प्रजापति ने 92.8, सागर सुयाल ने 91.4, वर्षा जाटव ने 90.8, तनुज कांडपाल ने 90.2, दिव्यांश पंत, सौम्या गुप्ता व ज्योति पडियाल ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय प्रबंधन ने सभी उत्तीर्ण छात्र—छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। स्कूल की प्रधानाचार्य प्रवीन पंत ने सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य की कामना की है।