सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
बारिश के कारण बास्ती मोटर मार्ग बंद हो गया है। जगह-जगह मलबा भर गया है और कलमठ नहीं होने से पानी सड़क को खराब कर रहा है। जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है और उन्होंने सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है।
बारिश का सिलसिला धीरे-धीरे तेज हो रहा है। जिसके कारण सड़कों को सबसे अधिक नुकसान पहुंचने लगा है। बास्ती मोटर मार्ग में जगह-जगह मलबा भर गया है और यातायात के लिए मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है। क्षेत्र के लोगों ने कहा कि वह कोरोना कर्फ्यू के कारण घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। वर्तमान में राशन आदि जुटाने के लिए ही वह बाजार आदि का रुख कर रहे हैं। जिला मुख्यालय तक पहुंच पाना उनके लिए मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि अब सड़क बंद होने से उनके सामने यातायात का संकट भी पैदा हो गया है। गांव के युवाओं ने बैंक से ऋण लेकर टैक्सी आदि ली हैं। वह भी वर्तमान में खड़ी हैं। उन्होंने बास्ती सड़क पर नाली, कलमठ निर्माण करने और सड़क को तत्काल खोलने की मांग की। इस दौरान पूर्व प्रधान देवेंद्र महर, मोहन सिंह, चंचल सिंह, हयात सिंह, पूरन सिंह आदि मौजूद थे। इधर, जिला आपदा अधिकारी शिखा सुयाल ने कहा कि बंद सड़कों को खोलने के लिए जेसीबी मशीनें लगाई गईं हैं।
उत्तराखंड कोरोना मुक्ति की तरफ : आज 1614 मरीजों ने जीती जंग, 287 नए मामले, जानें अपने जिले का हाल
उत्तराखंड ब्रेकिंग : शासन ने 2 आईएएस व 10 पीसीएस के किये तबादले व पदानाम परिवर्तन
ब्रेकिंग न्यूज़ : उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा का रिजल्ट ऐसे होगा तैयार, जारी हुआ नया आदेश
फाइजर का दावा – कोविड-19 के सभी स्वरूपों पर कारगार है कंपनी की वैक्सीन