HomeNationalउत्तराखंड मूल के अभिनेता आदित्य सिंह राजपूत की मौत, बाथरूम में मिला...

उत्तराखंड मूल के अभिनेता आदित्य सिंह राजपूत की मौत, बाथरूम में मिला शव

मुंबई | सोमवार को टीवी एक्टर और कास्टिंग डायरेक्टर आदित्य सिंह राजपूत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। वे सिर्फ 32 साल के थे। अंधेरी स्थित उनके घर के बाथरुम से उनकी लाश मिली है। उनके दोस्त और बिल्डिंग का वॉचमैन उन्हें हॉस्पिटल लेकर गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी मौत की वजह ड्रग्स का ओवरडोज हो सकती है। आदित्य सिंह राजपूत दिल्ली के रहने वाले थे। वे कई सालों से मुंबई के अंधेरी में लश्करिया हाइट्स नाम की बिल्डिंग में अपने रूम पार्टनर के साथ रहते थे।

उन्होंने 17 साल की उम्र में बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने मैंने गांधी को नहीं मारा और क्रांतिवीर जैसी फिल्मों में काम किया था। आदित्य लगभग 300 से ज्यादा ऐड वीडियोज में नजर आए थे। वे रियलिटी शो स्प्लिट्सविला में भी देखे गए थे।

एएनआई ने पुलिस के हवाले से जानकारी दी कि 32 साल के एक्टर ओशिवरा इलाके में स्थित एक आवासीय बिल्डिंग में 11वें फ्लोर पर बने फ्लैट में रहे थे। उन्होंने यह अपार्टमेंट अपने एक दोस्त के साथ शेयर किया था। मृत्यु का सही कारण अभी पता नहीं चल सका है, लेकिन शुरुआती जांच के हिसाब से मौत का कारण संदिग्ध ड्रग की ओवरडोज हो सकता है। ओशिवरा पुलिस सभी एंगल से मामले की आगे जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट वजह का खुलासा होगा।

सौरव गांगुली और ऋतिक के साथ किया था ऐड

आदित्य का जन्म भले ही दिल्ली में हुआ था, लेकिन उनका परिवार मूल रूप से उत्तराखंड का रहने वाला है। आदित्य के परिवार में उनके मां-बाप के अलावा उनकी एक बड़ी बहन भी हैं। उन्होंने सौरव गांगुली और ऋतिक रोशन के साथ हीरो होंडा का एक ऐड भी किया था।

देहरादून से दिल्ली के बीच 25 मई से चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, जानें टाइम टेबल

कई फिल्मों और टीवी शोज में किया था काम

आदित्य सिंह राजपूत एक्टर, मॉडल और फोटोग्राफर थे। वो दिल्ली से थे और एक मॉडल के रूप में शुरुआत की थी। वो ‘क्रांतिवीर’ और ‘मैंने गांधी को नहीं मारा’ जैसी फिल्मों का हिस्सा थे। वो लगभग 300 विज्ञापन कर चुके थे और उन्होंने ‘स्प्लिट्सविला 9’ जैसे रिएलिटी शो में हिस्सा लिया था। वो ‘लव’, ‘आशिकी’, ‘कोड रेड’, ‘आवाज सीजन 9’, ‘बैड बॉय सीजन 4’ और कई शोज में नजर आए थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub